Duration 7:54

Madhya pradesh jan sunwai portal 2022 in hindi. मध्यप्रदेश जन सुनवाई पोर्टल 2022 हिंदी मे जानकारी ।।

48 925 watched
0
893
Published 11 Dec 2018

जन सुनवाई पोर्टल मध्यप्रदेश 2022 हिंदी । jan sunwai portal mp 2022 in hindi. jansunwai madhya pradesh sikayat kare sidhe mukhyamantri se 2022 in hind. मध्यप्रदेश जन सुनवाई पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिये निचे दिये लिंक पर क्लिक करे।। http://dic.mp.nic.in/panna/appmonitor/# मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी लोगो के हितो को ध्यान में रखते हुए राज्य में एक नई सरकारी योजना को शुरू किया है इस सरकारी योजना का नाम मध्यप्रदेश जनसुनवाई योजना है इस योजना के अंतर्गत, सभी लोगो की शिकायत सुनी जाएगी मतलब यह है की यदि किसी भी नागरिक को कोई शिकायत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक भेजनी है तो आप इस एमपी जनसुनवाई योजना के अंतर्गत भर्ज सकते है राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस जनसुनवाई योजना मध्यप्रदेश के अंतर्गत, आप किसी भी कानूनी कार्यवाई से जुडी शिकायत दर्ज करा सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि आप इस योजना के अंतर्गत, घर से बैठे-बैठे ही इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी शिकायत करा सकते है जनसुनवाई पोर्टल मध्यप्रदेश – MP Jansunwai Portal जनसुनवाई पोर्टल मध्यप्रदेश – ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ‘शिकायत दर्ज करे’ के लिंक पर क्लिक करना होगा इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पूछे गए सभी विवरणों को सही से भरकर निचे दिख रहे ‘दर्ज/ जमा करे’ के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी जनसुनवाई पोर्टल मध्यप्रदेश – ऑनलाइन स्थिति जाँच कैसे करे इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ‘शिकायत दर्ज करे’ के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा जिसमे आपको निचे दिख रहे ‘ऑनलाईन दर्ज शिकायत / आवेदन की स्थिति देखें – के लिंक पर जाना होगा जिसमे  जिसमे आपको अपना जिला चुनना होगा  और फिर ‘आवेदन / शिकायत आई-डी’ भरकर ‘शिकायत/ आवेदन की स्थिति देखें’ के लिंक पर क्लिक करना होगा अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे  http://dic.mp.nic.in/panna/appmonitor/#

Category

Show more

Comments - 62