Duration 9:23

गुप्त नवरात्रि दसवीं महाविद्या कमला देवी की कथा | Gupt Navratri Maa Kamala devi ki katha

53 057 watched
0
1.8 K
Published 21 Feb 2021

गुप्त नवरात्रि दसवीं महाविद्या कमला देवी की कथा | Gupt Navratri Maa Kamala devi ki kathaॐ नमः कमलवासिन्यै स्वाहा॥ नमस्कार दोस्तों, आज 21 फरवरी 2021 माघ गुप्त नवरात्रि के आखिरी दिन मैं आप सभी के समक्ष दसवीं महाविद्या मां कमला देवी की कथा प्रस्तुत कर रही हूं, आइए शुरू करते हैं जयकारा महामाई का,बोल सांचे दरबार की जय कमला माता दस महाविद्याओं में दसवें स्थान पर हैं।नवरात्रि की तरह गुप्त नवरात्रि का समापन भी श्री कमला की आराधना से होता है। कमल के पुष्प पर विराजमान होने के कारण ही उनका नाम कमला पड़ा।देवी कमला भाग्‍य, सम्‍मान और परोपकार की देवी हैं और सभी दिव्‍य गतिविधियों में ऊर्जा के रूप में उपस्‍थित रहती हैं। उन्‍हें भगवान विष्‍णु की दिव्‍य शक्‍ति भी माना जाता है। कहते हैं मां कमला की पूजा से विद्या और कौशल में विकास होता है, धन और ऐश्‍वर्य में वृद्धि करती है और गर्भवती महिलायें यदि इनकी पूजा करें तो उनकी संतति की रक्षा होती है। देवी कमला,तांत्रिक लक्ष्मी के नाम से भी जानी जाती हैं, देवी का सम्बन्ध सम्पन्नता, सुख, समृद्धि, सौभाग्य और वंश विस्तार से हैं। महाविद्या कमला देवी को लक्ष्मी, कमलात्मिका, श्री, राजराजेश्वरी आदि नामों से भी जाना जाता है ।मां कमला साधक को धन व ऐश्वर्य प्रदान करती हैं। श्री कमला देवी का स्वरूप अत्यंत दिव्य और मनोहर है।श्री महालक्ष्मी कमल के पुष्प पर विराजमान रहती हैं। लक्ष्मी के एक मुख, चार हाथ हैं। वे एक लक्ष्य और चार प्रकृतियों (दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प, श्रमशीलता एवं व्यवस्था शक्ति) के प्रतीक हैं। इनके एक हाथ में कमल , दूसरे में विल्वफल , तीसरे में अभय मुद्रा तथा चौथे में वरमुद्रा रहती है। महामाया कमला देवी की आभा स्वर्ण के समान है।दो हाथी अपनी सूंड में जल भरकर स्वर्ण कलश दबाये सदैव इनके दायें बाएं खड़े रहते हैं ! लक्ष्मी का जल-अभिषेक करने वाले दो गजराजों को परिश्रम और मनोयोग कहते हैं। उनका लक्ष्मी के साथ अविच्छिन्न संबंध है। यह युग्म जहाँ भी रहेगा, वहाँ वैभव की, श्रेय-सहयोग की कमी रहेगी ही नहीं। इनका प्रिय वाहन उल्लू है ,जो निर्भीकता एवं रात्रि में अँधेरे में भी देखने की क्षमता का प्रतीक है। इनकी उपासना दक्षिण और वाम दोनों मार्ग से की जाती है।मां कमला का एकाक्षरी मंत्र श्रीं बहुत ही प्रभावशाली है इस मंत्र के ऋषि भृगु हैं और निवृद छंद। मां लक्ष्मी से धन्य व ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है।श्रीं= श्+र+ई+नाद+बिंदू इसमें श् मां लक्ष्मी, र धन व संपत्ती के लिए ई महामाया तो नाद जगत जननी के लिए प्रयुक्त हुआ है। वहीं हर मंत्र में बिंदु का प्रयोग दुखहर्ता अर्थात दु:खों का हरण करने वाले के रुप में किया जाता है।वह प्रसन्न होती हैं जो तिजोरी भर देती हैं। लेकिन यदि अप्रसन्न होती हैं तो अपनी बहन अलक्ष्मी के साथ वह रंक भी बना देती हैं। Today, 21 February 2021, on the last day of Magha Gupta Navaratri, I am presenting to you all the story of the tenth mahaavidya Maa Kamala Devi, let us begin. Jaykamara Mahamai's words speak of the court's glory Kamala Mata is the tenth place among the ten Mahavidyas. Like Navaratri, Gupta Navratri concludes with worship of Shri Kamala. She is named Kamala due to the lotus flower sitting on it. Devi Kamala is the goddess of fortune, honor and benevolence and is present as energy in all divine activities. He is also considered to be the divine power of Lord Vishnu. It is said that worshiping the mother Kamala leads to growth in learning and skill, increase in wealth and opulence and if pregnant women worship them, their offspring are protected. Goddess Kamala, also known as Tantric Lakshmi, is associated with prosperity, happiness, prosperity, good fortune and descent. Mahavidya Kamla Devi is also known by the names Lakshmi, Kamalatmika, Sri, Rajarajeshwari, etc. Kamala gives wealth and opulence to the seeker. The appearance of Shri Kamala Devi is very divine and beautiful. Shri Mahalakshmi sits on a lotus flower. Lakshmi has one face, four hands. They symbolize one goal and four natures (foresight, determination, labor and order power). They have lotus in one hand, villafal in the other, abhaya mudra in third and varumudra in fourth. Mahamaya Kamla Devi's aura is like gold. Two elephants fill the water in their trunk and press the golden urn, always standing to their right left! The two garajaras who do the water-anointing of Lakshmi are called diligence and manoeyoga. He has an unending relationship with Lakshmi. Wherever this pair remains, there will be no lack of splendor, credit and cooperation. His favorite vehicle is an owl, which symbolizes boldness and ability to see even in the dark at night. They are worshiped from both the south and the left. The monastic mantra of Kamala is very impressive. The sages of this mantra are Bhrigu and the verses of Nivruda. This mantra is chanted for the attainment of Blessed and Aishwarya from mother Lakshmi. is. At the same time, in every mantra, the point is used as a miser, that is, to relieve sorrows. She is happy that fills the vault. But if unhappy, along with her sister Alakshmi, she also makes a ranka. Let us enjoy watching video of Gupt Navratri Maa kamala devi ki katha #कमला #kamaladevi #guptnavratri2021 #mahavidyakamala

Category

Show more

Comments - 381